इंदौर। मालवा निमाड़ में प्रतिदिन हजारों उपभोक्ता समाधान बिजली योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। मंगलवार शाम तक पश्चिम मप्र में 1.98 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हो चुके हैं।
एक मुश्त मूल बिजली बिल जमा कर सरचार्ज पूरा माफ कराने वालों की संख्या एक लाख बीस हजार से ज्यादा रही, शेष 78 हजार उपभोक्ता किश्तों में बकाया राशि जमा करने का विकल्प चुनने वाले रहे। समाधान योजना से बिजली कंपनी को करीब 58 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है, जबकि कंपनी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 5.78 करोड़ रुपए की रियायत प्रदान की गई है। समाधान योजना का सबसे ज्यादा इंदौर जिले के 29 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं ने लाभ लिया है। योजना फरवरी तक प्रभावी है।





