नगर निगम

पाइप लाइन फूटने से जलप्रदाय प्रभावित, कई वार्डों में बदला जल वितरण समय

Share

 

देवास। नगर निगम जलप्रदाय विभाग के अनुसार 15 एमएलडी क्षमता की मुख्य पाइप लाइन 16 दिसंबर को सुबह 9 बजे क्षिप्रा जलप्रदाय प्लांट पर फूट गई।

पाईप लाईन दुरुस्ती का कार्य तत्काल प्रारंभ किया गया, जिसके चलते प्लांट रात्रि 11.30 बजे तक बंद रहा। इस कारण शहर की कुछ जल टंकियां समय पर नहीं भर सकीं और संबंधित वार्डों में जल वितरण कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है।

बड़ी टंकी क्षेत्र से जुड़े वार्डों में परिवर्तन-
बड़ी टंकी क्षेत्र से जुड़े वार्ड 33 राधागंज, वार्ड 34 गवली मोहल्ला, कृष्णापुरा, कवि कालिदास मार्ग, वार्ड 37 पुरानी जेल रोड, बकोरा बाखल, वार्ड 38 भवानी सागर, फरसी वाली गली, वार्ड 40 पुराना राजवाड़ा तथा वार्ड 42 तोड़ी, खेत कॉलोनी में बुधवार को जल वितरण नहीं होकर गुरुवार सुबह किया जाएगा।

इसी प्रकार बड़ी टंकी क्षेत्र से जुड़े वार्ड 29 बिहारीगंज, वार्ड 38 रघुनाथपुरा, पीठा रोड, चूड़ी बाखल, वार्ड 39 ईदगाह रोड, शेख क्लब, गोया, तहसील चौराहा, वार्ड 40 जोशीपुरा, शांति पुरा तथा वार्ड 23 चिमनाबाई स्कूल के पास का जल वितरण शुक्रवार को किया जाएगा।

शंख द्वार टंकी क्षेत्र में भी बदला शेड्यूल-
शंख द्वार टंकी क्षेत्र के वार्ड 31 अंबेडकर नगर, इंदिरा नगर, वार्ड 30 गजरा गियर्स की झुग्गी, शिवम स्टेट, वार्ड 29 गीताभवन, वार्ड 28 नई आबादी, कर्मचारी कॉलोनी तथा वार्ड 27 आनंद नगर में बुधवार 17 दिसंबर को जल वितरण नहीं होकर गुरुवार 18 दिसंबर को सुबह किया जाएगा।

वहीं शंख द्वार टंकी क्षेत्र के वार्ड 31 भोंसले कॉलोनी, वार्ड 32 पुलिस लाइन, मोदी किराना क्षेत्र, वार्ड 30 उमाकांत कॉलोनी, स्टेशन रोड, वार्ड 29 कंजर मोहल्ला एवं वासुदेवपुरा का जल वितरण गुरुवार को नहीं होकर शुक्रवार को सुबह किया जाएगा।

 

Back to top button