शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग का वेतन अटेंडेंस शीट के आधार पर ही निकालें
नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा प्रकरणों का निराकरण नहीं करने वाले तहसीलदारों को शोकाज नोटिस देने के निर्देश
कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में अपर कलेक्टर शोभाराम सोलंकी, अपर कलेक्टर संजीव कुमार जैन, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, एसडीएम देवास आनंद मालवीय, एसडीएम टोंकखुर्द संजीव सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में लम्बित नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा प्रकरणों की समीक्षा कर सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि लम्बित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि अपर कलेक्टर हर सप्ताह तहसीलवार नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा प्रकरणों की समीक्षा करें। तीन माह से अधिक समय से लंबित सभी प्रकरणों पर संबंधित सभी तहसीलदारों को नोटिस दें।
कलेक्टर श्री सिंह ने फॉर्मर रजिस्ट्री की समीक्षा कर शत प्रतिशत कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि एक सप्ताह में शत प्रतिशत कार्य नहीं होने पर संबंधित तहसीलदारों का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व वसूली की समीक्षा कर सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व वसूली की प्रगति बहुत कम है। शत प्रतिशत राजस्व वसूली लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने शिक्षकों की ई-अटेंडेंस की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि ई-अटेंडेंस नहीं लगाने वालों का वेतन काटने की कार्यवाही की जाए। ई–अटेंडेंस के आधार पर ही वेतन दिया जाए। निर्देशों का पालन नहीं करने पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य पर भी कार्रवाई करें। उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी को निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग की अटेंडेंस शीट लेकर अटेंडेंस के आधार पर ही वेतन आहरण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि बीएलओ में जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगी है, उन्हें छोड़ कर उन सभी शिक्षकों का वेतन काटने की कार्यवाही करें जिन्होंने ई–अटेंडेंस नहीं लगाई है।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि रेफरल की स्थिति में ही रेफरल करें, हर किसी को रेफरल नहीं करें। एएनसी रजिस्ट्रेशन की समीक्षा कर निर्देश दिए कि एएनसी रजिस्ट्रेशन कार्य में प्रगति नहीं होने पर संबंधी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कार्य में प्रगति नहीं होने एवं सुपरवाइजर द्वारा मॉनिटरिंग नहीं करने पर जिले के बॉटम 14 सुपरवाइजरों का सात-सात दिन का वेतन काटने की कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित डॉ. अवनीश सिंह और अन्य दो नर्सों का 15–15 दिन का वेतन काटने की कार्यवाही करें।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि अटेंडेंस की प्रॉपर व्यवस्था बनाए, व्यवस्था बनाने की जवाबदेही सिविल सर्जन की हैं। कोई भी डॉक्टर अनुपस्थित रहता है तो उसकी जगह अन्य डॉक्टर की व्यवस्था करें। प्रतिदिन शिफ्ट चेंज होने पर एक घंटे के अंदर अटेंडेंस शीट सिविल सर्जन के पास होना चाहिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सेवा प्रदाता संस्था जैसे प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर को निर्देश दिए कि जिले में एक भी एंबुलेंस बंद स्थिति में नहीं होना चाहिए। जिले में सभी एंबुलेंस चालू स्थिति में रहना चाहिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिए कि जिले में लगातार कार्रवाई करें। उन्होंने कृषि कार्य संबंधी दवाई विक्रेता दुकानों पर भी निरीक्षण करने की कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि बिना डिग्री के डॉक्टर का कार्य करने वालों पर कार्रवाई करें। अपने-अपने क्षेत्र में क्लिनिकों की जांचकर कार्यवाही करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केंद्रों में समय पर नाश्ता भोजन उपलब्ध नहीं कराने वाली एसएचजी को हटाने की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री सिंह ने बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल की जानकारी लेकर सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि कक्षा दसवीं और 12वीं कक्षा के शिक्षकों की ड्यूटी एसआईआर कार्य में नहीं लगाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम मॉनिट, सीएम हेल्पलाइन, सीएम हाउस, स्वच्छ भारत मिशन, साइबर तहसील,भू–अर्जन प्रकरण, सीएम किसान, पीएम किसान, नल जल योजना, लोक सेवा गारंटी, टीएल प्रकरणों, न्यायालय में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए।





