• Tue. Jul 22nd, 2025

    दस अपराधी एक वर्ष के लिये जिला बदर

    ByNews Desk

    Mar 28, 2022
    Share

    उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत जिले के 10 आदतन अपराधियो को एक वर्ष के लिये जिला बदर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी ने 10 व्यक्तियों के विरूद्ध उनकी निरन्तर आपराधिक गतिविधियों के कारण व विभिन्न प्रकार के अपराधों में प्रकरण पंजीबद्ध होने के कारण एक वर्ष के जिला बदर की कार्यवाही की है।
    कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी कर नीतू उर्फ नितेश थाना कोतवाली ,बंटी उर्फ यश थाना चिमनगंज मंडी ,मोहित उर्फ चीन थाना महाकाल ,लक्ष्मीनारायण थाना इंगोरिया , आशुतोष उर्फ छोटू थाना माधव नगर ,दीपू उर्फ कुलदीप थाना नीलगंगा , गब्बर थाना माधव नगर ,रफीक थाना नागदा ,जितेंद्र थाना कोतवाली ,शोएब अख्तर थाना खाराकुवा को जिला बदर कर दिया गया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *