दोस्ती में धोखा: तंबाकू लाने का बहाना बनाकर ले उड़ा बाइक, पुलिस ने पकड़ा 1100 किमी दूर से

देवास। तंबाकू पाउच लाने का बहाना बनाकर मोटरसाइकिल लेकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने सैकड़ों किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया। फरियादी की शिकायत पर हुई जांच में पता चला कि घटना के बाद आरोपी न तो वापस लौटा और न ही फोन पर संपर्क में आया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने साइबर और मुखबिर सूचना की मदद से लंबी दूरी तय कर आरोपी को पकड़ते हुए चोरी हुई बाइक भी बरामद कर ली।
पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद ने धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में 12 जून 2024 में फरियादी ने थाना सतवास पर आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरा दोस्त गुजराम उर्फ शिवा कश्यप निवासी गाजीपुर उत्तर प्रदेश, जिसे में आमा बड़गांव जिला सीहोर में एक साथ रेत खदान में मजदूरी करने के समय से लगभग 2 वर्षों से जानता हूं। 12 जून 2024 को दोपहर करीब 12 बजे मैं व मेरा दोस्त गुजराम मोटर साइकल क्रमांक MP47 ZB 2124 से नेमावर से ग्राम बाईजगवाड़ा मेरे रिश्तेदार के यहां मान के कार्यक्रम में आए थे।
करीब 2.30 बजे गुजराम ने मुझसे तंबाकू पाउच लाने का बोलकर मोटर साइकल की चाबी मांग कर ले गया, काफी देर तक वापस नहीं आया। मैंने कई बार अपने पहचान वालों के नंबर से गुजराम के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उसके द्वारा मेरा फोन नहीं उठाया गया। ना ही वापस रेत खदान पर काम पर लौटा। वह बेईमानी पूर्वक मोटरसाइकिल ले गया है। रिपोर्ट पर से थाना सतवास पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सतवास निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी को 1100 किमी दूर गाजीपुर उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से मोटर साइकिल बरामद की।
गिरफ्तार आरोपी- गुजराम उर्फ शिव कश्यप पिता सौदागर कश्यप उम्र 33 साल, निवासी गोसलपुर पुलिस थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर उप्र।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी सतवास निरीक्षक मनोज सिंह, उनि सरदार मंडलोई, आरक्षक राहुल लोवंशी व साइबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान एवं शिवप्रतापसिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।



