शिक्षा

मुस्कान अभियान: ओक ट्री पब्लिक स्कूल में बच्चों को सुरक्षा और अनुशासन की सीख

Share

 

सिरोल्या (अमर चौधरी)। विशेष मुस्कान अभियान के तहत ओक ट्री पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को बाल सुरक्षा, गुड टच–बैड टच, साइबर जागरूकता, बाल विवाह तथा महिलाओं के विरुद्ध अपराधों जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को अनुशासित रहने एवं आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों की उपयोगिता के बारे में भी समझाया गया, जिससे वे जागरूक नागरिक बन सकें।

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे विशेष मुस्कान अभियान के तहत बरोठा थाना प्रभारी सवितासिंह जाटव ने छात्र एवं छात्राओं को ‘बाल विवाह, पॉंक्सो एक्ट, महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों के संबंध में जागरूक किया। साथ ही बच्चों को अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया। नाबालिग बालक एवं बालिकाओं को गुड टच-बेड टच, बाल विवाह, पॉंक्सो एक्ट, सायबर जागरूकता व सुरक्षा एवं बालिकाओं/महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों के संबंध में जागरूक किया एवं हेल्पलाइन नंबर 1090 व डायल 112 आदि की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर मंडलोई, भरत पटेल, विकास चौधरी, निर्मल पटेल, जीवन पटेल आदि उपस्थित थे। आभार प्राचार्य अजय नागर ने माना।

Related Articles

Back to top button