घर बैठे बिजली विभाग की हर जानकारी बस एक क्लिक में

बिजली कंपनी ने की सोशल मीडिया पेज को फॉलो करने की अपील
इंदौर। अब बिजली संबंधी अपडेट, योजनाएं, शटडाउन की जानकारी और सुविधाओं का लाभ पाना होगा और आसान। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपने अधिकृत फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पेज फॉलो करने की अपील की है, ताकि हर उपभोक्ता को बिजली से जुड़ी ताज़ा जानकारी तुरंत और सीधे मोबाइल पर मिल सके।
सोशल मीडिया के माध्यम से बिजली संबंधी जानकारी, उपभोक्ताओं के लिए प्रदत्त सुविधाएं, सूचनाएं त्वरित रूप से प्राप्त करने के लिए मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी के सोशल मीडिया के पेज अवश्य फॉलो करें।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के इंदौर एवं उज्जैन संभाग के 15 जिलों के अंतर्गत आने वाले बिजली उपभोक्ताओं को बिजली क्षेत्र से जुड़ी नवीनतम योजनाएं, तकनीकी जानकारी, विभिन्न प्रमाणिक सूचनाएं, नवीन कार्य , सोशल मीडिया के विभिन्न एप्स जैसे फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम एवं यूट्यूब चैनल के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। बिजली उपभोक्ता कंपनी के अधिकृत सोशल मीडिया के फेसबुक पेज फॉलो करने लिए के लिए
https://www.facebook.com/MPEBIndore
तथा एक्स से जुड़ने के लिए
एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने लिए
https://youtube.com/@westdiscomcreation
तथा इंस्टाग्राम पर फॉलो के लिए
https://www.instagram.com/mpeb_indore
दिए गए लिंक पर क्लिक कर पश्चिम क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी से जुड़ सकते हैं और निरंतर बिजली से जुड़ी तमाम योजनाएं, खबरों, शटडाउन आदि से अपडेट रह सकते हैं। आपके जुड़ने से बिजली कंपनी व उपभोक्ता के मध्य संवाद का स्तर और सरल हो सकेगा। इससे उपभोक्ताओं को घर बैठे ही विद्युत संबंधी सभी जानकारियां मोबाइल पर वन क्लिक के माध्यम से आसानी से मिल सकेंगी।
उपभोक्तागण बिजली आपूर्ति व्यवस्था, उपभोक्ता सेवा व सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए अमूल्य सुझाव भी कंपनी के सोशल मीडिया पेजेस पर दे सकेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी के इस बेहतर प्रयास के लिए पश्चिम क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी के फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल को लाइक, फॉलो व सब्सक्राइब अवश्य करें।



