• Thu. Aug 14th, 2025

    रबी सीजन के पहले देहात के 15 और ग्रिड तैयार करने के निर्देश

    ByNews Desk

    Jul 22, 2025
    Share

     

    एसटीसी अधिकारियों की मीटिंग में एमडी श्री सिंह ने कहा

    इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनूप कुमार सिंह ने कहा हैं रबी सीजन कंपनी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, अतः रबी सीजन प्रारंभ यानि अक्टूबर के पहले 15 ग्रिड और तैयार हो जाए, ताकि कृषि कार्य और ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा गुणवत्ता के साथ बिजली प्रदाय हो सके।

    मंगलवार दोपहर कंपनी क्षेत्र के इंदौर रीजन और उज्जैन रीजन के निर्माण शाखा एसटीसी के अधिकारियों की मीटिंग में उन्होंने प्रत्येक जिले के लंबित कार्यों की समीक्षा की। मंजूर कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए।

    श्री सिंह ने मुख्य अभियंता कार्य, मुख्य अभियंता परियोजना, भंडार शाखा, सिविल शाखा के प्रभारियों को समय सीमा में कार्य करने एवं सामग्री समय पर संबंधित क्षेत्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिए, ताकि फील्ड में कार्य में अनावश्यक विलंब की स्थिति निर्मित न हो।

    श्री सिंह ने कहा कि अनावश्यक विलंब पाए जाने पर संबंधित प्रभारी अधिकारी को नोटिस भी जारी किया जाएगा। श्री सिंह ने एसएसटीडी एवं आरडीएसएस के शेष कार्यों के बारे में संभागवार चर्चा की।

    प्रबंध निदेशक ने ग्रिड, लाइनों, ट्रांसफार्मरों का कार्य करने वाली एजेंसियों के प्रभारियों से संपर्क कायम रखकर मंजूर कार्यों को समय पर पूर्ण कराने को कहा, ताकि नगरीय क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र में बिजली के नए कार्यों से उपभोक्ताओं सौगात मिल सके।

    इस अवसर पर मुख्य अभियंता कार्य एसएल करवाड़िया, गिरीश व्यास, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा, अचल जैन, संयुक्त सचिव संजय मालवीय, अधीक्षण यंत्री आरबी दोहरे, अश्विन परवाल, मुख्य वित्त अधिकारी अजयपाल सिंह अवास्या आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।