• Thu. Aug 14th, 2025

    बारिश में पूर्व में हुई घटनाओं का विश्लेषण कर घटनाओं को रोकने की कार्रवाई करें- कलेक्टर

    ByNews Desk

    Jul 22, 2025
    Share

     

    विभागीय योजनाओं के संचालन में लापरवाही पर उप संचालक पशुपालन और सभी विकासखंड अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश

    कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित

    देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई।

    बैठक में सीईओ जिला पंचायत ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर बिहारी सिंह, संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रिया चंद्रावत एसडीएम टोंकखुर्द संजीव सक्सेना, एसडीएम सोनकच्छ प्रियंका मिमरोट, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।

    बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में एसडीएम, मजिस्ट्रेट और होमगार्ड सतर्क रहें। जिले में बरसात के मौसम में पूर्व में हुई घटनाओं का विश्लेषण करें और घटनाओं को रोकने की कार्यवाही करें। सभी संबंधित अधिकारी सर्तक होकर कार्य करें। जिले में डूबने से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। सभी संबंधित सतर्कता से कार्य करें। घटना होने पर संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी।

    कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि बरसात का पानी पुलिया पर होने पर कोई पुलिया पार नहीं करें, इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए, जो नागरिकों को पुलिया पार करने से रोके। जिले में हेवी रेन का वेदर फॉरकास्ट होने पर ग्राम पंचायतों तक जानकारी शेयर करें। जिससे सभी को पता चल सके कि आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे सभी सचेत और सतर्क हो जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में नाले में बहने से किसी की मृत्यु नहीं होना चाहिए।

    कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में नर्मदा नदी वाले क्षेत्रों में होमगार्ड्स की डयूटी लगाएं, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हो। उन्होंने निर्देश दिए कि सतर्क रह कर कार्य करें। उन्होंने एसडीएम बागली, कन्नौद और खातेगांव को निर्देश दिए कि नर्मदा क्षेत्र में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं और सतर्कता से कार्य करें। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि जिले में राहत केम्प भी लगाये तथा इनकी पूर्व से तैयारी कर लें। नर्मदा पट्टी में राहत केम्प लगाने का कार्य विशेष तौर पर करें।

    कलेक्टर श्री सिंह ने केपीआई इंडेक्स की विभागवार समीक्षा की, जिसमें पशुपालन विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने और केपीआई इंडेक्स में अच्छी रैंकिंग नहीं होने पर उप संचालक पशुपालन और सभी विकासखंड अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

    कलेक्टर श्री सिंह ने एमपीईबी को निर्देश दिए कि मेंटेनेंस का कार्य अच्छे से करें। आकाशीय बिजली के संबंध में जिले के नागरिकों को जागरूकता करें। बरसात के समय आकाशीय बिजली से बचने के लिए क्या करना चाहिए इसकी जानकारी नागरिकों को दें। उन्होंने कहा कि एसडीएम और कृषि विभाग इनलीगल यूरिया पर कार्यवाही करें। जिले में नेनो यूरिया का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें। एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में युरिया विरतण की मॉनिटरिंग करें। जिले में यूरिया की कालाबाजारी नहीं होना चाहिए। उदयनगर, खातेगांव, कन्नौद क्षेत्र में विशेष ध्यान रखें। यूरिया वितरण केंद्रों पर तीन-तीन पीओएस मशीन रखें। पीओएस मशीने रबी सीजन में और बढ़ाई जाएं।

    कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए भी जिले में कार्यवाही करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जिले में मिट्टी के गणेश स्थापित हो। नॉन एन्वॉयरमेंट फ्रेंडली प्रतिमायें नहीं स्थापित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योग प्रकोष्ठ बनाया गया है। उद्योग प्रकोष्ठ को क्रियाशील कर उद्योगपतियों से बात करें। उद्योग प्रकोष्ठ द्वारा क्या कार्यवाही की गई है इसकी जानकारी हर 15 दिनों में दें।

    कलेक्टर श्री सिंह ने एलडीएम को निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं का लाभ शीघ्र दिलाने के लिए डिस्ट्रिक लेवल इंसोरेंस कमिटी बनाये, जो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, राहवीर योजना सहित केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को शीघ्र दिला सके।

    कलेक्टर श्री सिंह ने डीपीसी से स्कूलों में विद्यार्थियों को सायकिल वितरण और किताब वितरण की जानकारी ली। डीपीसी ने बताया कि जिले में लगभग शतप्रतिशत स्कूलों में किताबें वितरण हो गया है। सायकिल जैसे-जैसे असेम्बल होकर आ रहे है, विद्यार्थियों को वितरण किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 15 अगस्त के पूर्व सायकिल वितरण का कार्य पूर्ण करें।

    कलेक्टर श्री सिंह ने गोवंश प्रबंधन की समीक्षा कर नगर निगम को निर्देश दिए कि गोवंश प्रबंधन का कार्य प्राथमिकता से करें। गोवंश प्रबंधन में नगर निगम गंभीरता से कार्य करें और गोवंश प्रबंधन की हर हफ्ते रिपोर्ट दें। नगर निगम को शिप्रा में लग रही भुट्टा दुकानों एवं अन्य दुकानों से हो रहे कचरे को हटाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि गोवंशों को सड़कों से हटाकर गोशालाओं में स्‍थानांतरित करें। नगर निगम, नगरीय निकाय, जनपद पंचायत द्वारा कितने गोवंशों को पकड़ा गया इसकी रिपोर्ट हर सप्ताह दें।

    कलेक्टर श्री सिंह ने महिला बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि जिले में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए कार्य करें। महिला बाल विकास विभाग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। विभाग सतर्कता से कार्य करें और डोर टू डोर कैम्पेन चलाये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि एसएनसीयू और एनआईसीयू पर निगरानी रखें। अस्पताल में क्या गलतियां हो रही जिससे शिशु की मृत्य हो रही है। इसका एनालिसिस करें। 06 से 09 माह की गर्भवती महिलाओं के लिए कैम्पेन चलाये जिससे आईएमआर और एमएमआर सुधरें। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के लिए एसओपी बनाकर कार्य करें।

    कलेक्टर श्री सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अमानक बीज पर लगातार कार्यवाही करें। अभी तक जो भी सैम्‍पल लिये गये है और रिपोर्ट में बीज अमानक पाये गये है तो संबंधित विक्रेता पर एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने नर्मदा पथ की समीक्षा कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि सभी विभाग पौधारोपण के लिए दिये लक्ष्‍य पूरा करें। जिले में पौधारोपण करें फोटो एप पर भी अपलोड करें। उन्‍होंने ई-केवायसी कार्य की समीक्षा कर शत प्रतिशत नागरिकों की ई-केवायसी शीघ्र करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि मृत नागरिकों का नाम पात्रता पर्ची से हटाने के निर्देश दिए।

    कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा कर सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों को निराकरण प्राथमिकता से करें। सीएम हेल्पलाइन पर कोई भी शि‍कायत नॉन अटेंडेंट नहीं रहनी चाहिए। प्राथमिकता से सभी लम्बित शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने नर्मदा पथ की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    बैठक में कलेक्टर श्री सिंह मत्स्य विभाग को निर्देश दिए कि मछली पालन में नवाचार कर केज कल्चर, बॉयोफ्लॉक का उपयोग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय बिल्डिंग पर से अतिक्रमण हटाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में हॉस्टलों के निरीक्षण के लिए दल बनाएं और छात्रावासों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि छात्रावास में मूलभूत सुविधा मिल रही है या नहीं, बच्चों से फीडबैक भी लें तथा समस्याओं का सुने तथा सुझाओं के साथ रिपोर्ट सब्मिट करें।