देवास। जिले में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरी इलाकों तक बारिश का सिलसिला जारी है।
देवास जिले में शनिवार को बारिश से मौसम सुहावना हो गया और वातावरण में ठंडक घुल गई। बीते 24 घंटों में जिले में औसतन 13.22 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि एक जून से अब तक कुल 216.50 मिमी बारिश हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में वर्षामापी केंद्र देवास में 6 मिमी व टोंकखुर्द में 37 मिमी, सोनकच्छ में 45 मिमी, हाटपीपल्या में 2 मिमी, बागली में 24 मिमी, कन्नौद में 3 मिमी एवं खातेगांव में 2 मिमी बारिश हुई।
जिले में इस मानसून सत्र में देवास में 179, मिमी, टोंकखुर्द में 135, मिमी, सोनकच्छ में 174.50 मिमी, हाटपिपल्या 267 मिमी, बागली में 218 मिमी, उदयनगर में 261 मिमी, कन्नौद में 185 मिमी, सतवास में 248 मिमी, खातेगांव में 281 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष इस अवधि तक 222.11 मिमी बारिश हुई थी।
इंटरनेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार रविवार को देवास में अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहेगा। वातावरण में 84 प्रतिशत आद्रता रहेगी।