– 349 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त, प्रकरण दर्ज
देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में देवास जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
12 जुलाई को आबकारी की टीम ने वृत्त सोनकच्छ के ग्राम बाबई में मुखबिर सूचना के आधार पर जितेन्द्र कीर के अधिपत्य से 349 पाव देशी मदिरा प्लेन मात्रा 62.82 बल्क लीटर बरामद की।
मदिरा अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से संग्रह कर रखे होने से उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। जब्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 26175 रुपए है।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक अरविंद जिनवाल, निकिता परमार, सैनिक किशोर सिसोदिया, अनिल चौहान, अनिल अकोडिया सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।