इंदौर
सौर ऊर्जा के उपयोग एवं खासियतें बताई

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में कार्मिकों की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना विषय पर दो दिनी ट्रेनिंग गुरुवार से प्रारंभ हुई।

पहले दिन के सत्रों में नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट शिवपुरी एवं भेल भोपाल से संबद्ध रहे विशेषज्ञों ने इंजीनियरों, परीक्षण सहायकों, लाइन कार्मिकों को संबोधित किया।
सौर ऊर्जा के उपयोग, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की विशेषताओं से मैदानी कार्मिकों को विस्तार से बताया गया। योजना में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर इंसेंटिव योजना के बारे में भी जानकारी दी गई।




