सतपुड़ा एकेडमी में समर कैंप का कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने किया अवलोकन

– 450 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न कलाओं का किया प्रदर्शन
देवास (दिनेश सांखला)। मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी में संचालित सतपुड़ा एकेडमी में ग्रीष्मावकाश के दौरान 20 अप्रैल से समर कैंप का आयोजन जारी है। इस समर कैंप में 35 से अधिक विद्यालयों के 450 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं, जो अपनी रुचि अनुसार विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
समर कैंप में क्रिकेट, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, खो-खो, बैडमिंटन, स्केटिंग, ज्वेलरी मेकराम, मेहंदी, सिलाई-कढ़ाई, संगीत, नृत्य, स्पोकिंग इंग्लिश, चित्रकला, लेखन सहित 25 से अधिक विधाओं का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है।

समर कैंप का अवलोकन करने कलेक्टर ऋतुराज सिंह विशेष रूप से पहुंचे। उनके साथ वैभव विहार शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने समर कैंप में संचालित प्रत्येक विधा का अवलोकन किया तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं भारत माता की विधिवत पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। अतिथि परिचय दिनेश सांखला ने दिया। संस्था के संचालक भानुप्रताप सिंह सेंधव, प्राचार्य वीएस जाब एवं उपप्राचार्य रश्मि रघुवंशी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
समर कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों ने डांस, म्यूजिक, चित्रांकन, आर्ट्स एंड क्राफ्ट, स्केटिंग, मार्शल आर्ट, योग, फुटबॉल, सॉफ्टबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, बॉक्सिंग आदि कलाओं का प्रदर्शन किया।
सभी विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को देखकर कलेक्टर सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि अपने जीवन में पहली बार नगर में सतपुड़ा एकेडमी जैसा बड़ा समर कैंप देखकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और प्रशिक्षण के प्रति उनकी लगन की सराहना की।




