• Sat. Jul 26th, 2025

    देवास पुलिस ने किया चेन स्नेचिंग की घटना का पर्दाफाश

    ByNews Desk

    Apr 30, 2025
    Dewas crime news
    Share

    – इंदौर निवासी 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पूर्व में कर चुके हैं हत्या, हत्या का प्रयास, लूट व चाकूबाजी जैसी गंभीर घटनाएं

    देवास। चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बदमाश ज्यादा देर कानून की पकड़ से दूर नहीं रह सके। पुलिस की मुस्तैदी, तकनीकी साक्ष्यों और ऑपरेशन त्रिनेत्रम की तेज नजर ने इंदौर के इन चेन लुटेरों को बेनकाब कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

    प्रेसवार्ता में एसपी पुनीत गेहलोद ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। 15 अप्रैल की रात करीब 8 बजे थाना सिविल लाइन पर सूचना प्राप्त हुई कि मिश्रीलाल नगर कैलादेवी रोड पर मोटर साइकिल पर सवार अज्ञात बदमाश महिला के गले से सोने की चेन खींचकर भाग गए।

    सूचना पर से तत्काल थाना प्रभारी सिविल घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। रिपोर्ट पर से उक्त अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाइन रोहित पटेल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के CCTV फुटेज चेक किए गए। ऑपरेशन त्रिनेत्रम में जन सहयोग से लगे कैमरों की CCTV फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चेन स्नेचिंग करने वाली आरोपियों की पहचान कर उन्हें पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर उनके द्वारा चेन स्नेचिंग की घटना करना स्वीकार किया गया।

    गिरफ्तार आरोपियों के नाम-

    – युवराज रघुवंशी उम्र 24 साल निवासी स्नेहलतागंज इंदौर।
    – हर्ष निगम उम्र 23 साल निवासी एडवांस एकेडमी के पास इंदौर।
    – शिव उर्फ मोनू करोले उम्र 26 साल निवासी आलोक नगर मूसाखेड़ी जिला इंदौर।

    सराहनीय कार्य-

    थाना प्रभारी सिविल लाईन रोहित पटेल, उनि अरूण पिपल्दे, यश नाईक, प्रआर पवन पटेल, आर मातादीन, अरूण चावडा, शुभम कश्यप, हितेश कुशवाह थाना सिविल लाइन, प्रआर सुनील देथलिया, आर नवीन देथलिया थाना कोतवाली एवं सायबर सेल से प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर सायबर सेल देवास की सराहनीय भूमिका रही।