• Wed. Jul 23rd, 2025

    बेमौसम चली तेज हवा-आंधी, खेतों में रखा भूसा उड़ा, गोवंश का चारा संकट में

    ByNews Desk

    Apr 30, 2025
    चारा भूसा
    Share

    बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। बुधवार शाम करीब 4 बजे क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। तेज आंधी और हल्की बौछारों ने जहां एक ओर किसानों के खेतों में रखे गेहूं के भूसे को उड़ा दिया, वहीं दूसरी ओर गोवंश के लिए रखे गए चारे पर भी संकट मंडराने लगा है।

    बेहरी, लखवाडा, चैनपुरा, रामपुरा, मालीपुरा समेत कई गांवों से तेज आंधी और हल्की बारिश की खबरें सामने आई हैं। तेज हवा से खेतों में खुले में रखा भूसा देखते ही देखते आसमान में उड़ने लगा।

    किसानों ने बताया कि हाल ही में उन्होंने गेहूं की कटाई पूर्ण की थी और फसल तो घर पहुंच गई, लेकिन भूसा खेतों में ही पड़ा था।

    किसान आनंदीलाल पाटीदार, सुरेश पटेल, रूपसिंह सेठ, जुगल पाटीदार, हरिनारायण पाटीदार, डॉक्टर संतोष चौधरी और बहादुर सिंह आचार्य सहित कई किसानों ने चिंता जताई कि यदि आने वाले दिनों में भी मौसम का यही मिजाज बना रहा, तो गोवंश को खिलाने के लिए रखा चारा पूरी तरह बर्बाद हो सकता है।

    हालांकि कुछ किसानों ने स्थिति को समझते हुए तुरंत भूसे को समेटने का कार्य प्रारंभ कर दिया है, जिससे नुकसान कुछ हद तक रोका जा सके।

    वहीं, मौसम के इस बदले रूप से मूंग जैसी गर्मी की फसलों को राहत मिल सकती है। खेतों में लगी मूंग की फसल को इस हल्की बारिश का सीधा लाभ मिलेगा, जिससे किसानों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

    विधायक की अपील-
    बागली विधायक मुरली भंवरा ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि मौसम में आ रहे इस अचानक परिवर्तन के चलते बिजली गिरने की संभावना बनी रहती है, इसलिए लोग विशेष सतर्कता बरतें और तेज हवा चलने पर घर से बाहर न निकलें।