इंदौर

भीषण गर्मी में बिजली संसाधनों की बच्चों की तरह देखभाल

Share

इंदौर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भीषण गर्मी के दौरान बिजली संसाधनों का बच्चों की तरह विशेष रूप से देखभाल करने का कार्य कर रही है। इसकी वजह ट्रांसफार्मरों एवं ग्रिडों का आंतरिक व बाह्य तापमान तेजी से बढ़ना है।

बिजली कंपनी ने इंदौर सहित 15 जिलों में ग्रिडों के अर्थिंग में जहां 2 बार पर्याप्त नमी के लिए पानी देना प्रारंभ किया है, वही चुनिंदा ग्रिडों में पावर ट्रांसफार्मर के पास कूलर के इंतजाम भी किए गए हैं। भीषण गर्मी में बिजली की बढ़ती मांग की पूर्ति निर्बाध रूप से करने और ट्रिपिंग का स्तर घटाने के लिए इस तरह के जतन किए जा रहे हैं।

कंपनी के इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, धार, खरगोन जैसे शहरों में पिछले15 दिनों में 20 से 30 प्रतिशत बिजली मांग बढ़ी है। इंदौर शहर में पिछले 3 दिनों में अधिकतम बिजली मांग 630 मेगावाट से ज्यादा और एक दिन की बिजली खपत 1करोड़ 35 लाख यूनिट दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button