• Thu. Jul 17th, 2025

    वरिष्ठ पत्रकार शिवजीराम पटेल का निधन

    ByNews Desk

    Apr 20, 2025
    Shivji ram patel
    Share

    टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। रामप्रसाद पटेल के छोटे भाई, शिक्षक लक्ष्मीनारायण पटेल के काकाश्री वरिष्ठ पत्रकार श्री शिवजीराम पटेल चिड़ावद का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार रविवार शाम 5 बजे किया जाएगा।

    शिवजीराम पटेल ने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा पत्रकारिता को समर्पित किया। वे न केवल क्षेत्रीय मुद्दों को प्रमुखता से उजागर करते थे, बल्कि निष्पक्ष और निर्भीक लेखनी के लिए भी पहचाने जाते थे। उन्होंने ग्रामीण अंचलों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

    उनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकार जगत, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षकों और ग्रामीणजनों में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय पत्रकारों व गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें पत्रकारिता का प्रेरणास्त्रोत बताया।