इंदौर

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Share

 

इंदौर। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार-2025 के लिए विमर्श पोर्टल पर 15 मई 2025 तक शिक्षकों से सीधे ऑनलाइन आवेदन एवं नामांकन आमंत्रित किए गए हैं।

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से प्राप्त ऑन-लाइन आवेदन एवं नामांकन की प्रक्रिया एवं चयन के मापदण्ड संबंधित पत्र जिले के सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग खरगोन एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयकों को उनके विकासखण्ड के शिक्षकों को अवगत कराने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

जिन शिक्षकों द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन व नामांकन किया जाएगा, उस शिक्षक द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन/नामांकन की प्रिंट एवं (5 वर्ष की गोपनीय चरित्रावली) सह दस्तावेज सहित तीन प्रति में (3 सेट में) कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी में 17 मई 2025 तक प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

विलंब की स्थिति में ऑनलाइन आवेदन की प्रिंट एवं सह दस्तावेज कार्यालय में मान्य नहीं किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button