• Fri. Jul 25th, 2025

    मालवा निमाड़ के छोटे शहरों में भी तेजी से स्मार्ट मीटरीकरण

    ByNews Desk

    Apr 15, 2025
    Smart meter
    Share
    • उपभोक्ता संतुष्टि वृद्धि और त्रुटिरहित बिल के लिए प्रयास

    इंदौर। केंद्र और राज्य शासन की ओर से स्मार्ट मीटरीकरण के आदेश के पालन में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास जैसे बड़े शहरों के साथ ही छोटे शहरों, कस्बों में भी स्मार्ट मीटर कार्य मानक के साथ कर रही हैं। अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर उपभोक्ता संतुष्टि में बढ़ोतरी के साथ ही मानव हस्तक्षेप के बगैर त्रुटिरहित बिजली बिल प्रणाली लागू करने में कारगर साबित हो रहे हैं।

    मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि इंदौर शहर में जहां पांच लाख पांच हजार स्मार्ट मीटर स्थापित हो गए हैं, देवास, रतलाम, उज्जैन शहर में भी 70 से 95 प्रतिशत स्मार्ट मीटरीकरण हो चुका हैं। अन्य छोटे शहरों में भी तेजी से स्मार्ट मीटर स्थापित हो रहे हैं।

    प्रबंध निदेशक ने बताया कि सांवेर में 3713, पीथमपुर में 22700, धार में 13500, बड़ौद में 3293, शाहपुर में 3663, अंजड़ में 7183, सेंधवा में 14600 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा चुके हैं। इसी तरह राजपुर में 4092, खेतिया में 3600, पानसेमल में 3565, कन्नौद में 1779, राणापुर में 3600, जोबट 3800, खंडवा में 20500, सुआसरा में 4727, मनासा में 9700, जावरा में 19474, आलोट में 7155, शुजालपुर में 5900 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

    Shri shri ravishankar vidya mandir, indore

    प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने बताया कि महू, खरगोन, झाबुआ, थांदला कंपनी क्षेत्र के शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर वाले शहर हैं। श्री सिंह के अनुसार कंपनी क्षेत्र के सभी नगरीय निकायों में अब तक लगभग 11 लाख 73 हजार स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा चुके हैं।