• Sat. Apr 19th, 2025

विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला सहित पांच ने किया कोतवाली थाने में सरेंडर

ByNews Desk

Apr 15, 2025
rudraksh shukla
Share

– देर रात को दर्ज हुआ था मामला, मुचलके पर जमानत, टेकरी पर पहुंचर पुजारियों से माफी भी मांगी

देवास। माता टेकरी प्रकरण में मंगलवार शाम को बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जब इंदौर विधानसभा क्रमांक 3 के विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला ने चार अन्य साथियों के साथ कोतवाली थाने में सरेंडर कर दिया। शाम करीब 7:30 बजे रुद्राक्ष शुक्ला अपने वकील और साथियों के साथ थाने पहुंचे और विधिवत प्रक्रिया के तहत सरेंडर किया।

रुद्राक्ष के साथ अमन शुक्ला, लोकेश चांदवानी, मनीष तेजवानी, अनिरूद्ध सिंह पवार ने सरेंडर किया। यह वही युवक हैं जिनके खिलाफ 12 अप्रैल को माता टेकरी परिसर में हुए घटनाक्रम के संबंध में मामला दर्ज किया गया था।

दिनभर चर्चाओं का दौर, शाम को चौंकाने वाला सरेंडर-

मंगलवार को सुबह से ही विधायक गोलू शुक्ला के देवास आने की चर्चाएं गर्म थीं। प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क दिखाई दिया। प्रभारी एडीएम एवं एसडीएम बिहारी सिंह तथा तहसीलदार निधि राजपूत दिनभर माता टेकरी परिसर में मौजूद रहे। हालांकि, विधायक स्वयं तो नहीं आए, लेकिन शाम को अचानक उनके बेटे रुद्राक्ष का थाने में आत्मसमर्पण करना पूरे घटनाक्रम को नए मोड़ पर ले गया। इनसे मुचलका भरवाया गया। मीडिया के सामने रुद्राक्ष कुछ भी कहने से बचते रहे। कोतवाली थाना परिसर में उनसे मीडिया ने सवाल भी किए, लेकिन वे कार में बैठकर रवाना हो गए।

rudraksh shukla

 

एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि माता टेकरी प्रकरण में दर्ज केस के तहत 5 लोगों की गिरफ्तारी तय हुई है।सभी की गिरफ्तारी गवाहों के समक्ष की गई है। आरोपियों के वकील भी थाने में मौजूद थे और पूरी वैधानिक प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही की गई है। आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई प्रचलन में है।

मीडिया की निगाहें माता टेकरी पर-

विधायक पुत्र के संभावित आगमन की खबर के बाद दिनभर मीडिया की निगाहें माता टेकरी क्षेत्र पर टिकी रहीं। कई मीडियाकर्मी घटनास्थल पर डटे रहे और शाम को जब सरेंडर की पुष्टि हुई, तो कोतवाली थाने पर भी मीडिया की भीड़ उमड़ पड़ी।

प्रशासनिक सख्ती, कानूनी कार्रवाई तेज-

इस पूरे प्रकरण ने साफ कर दिया है कि प्रशासन उच्च स्तरीय मामलों में भी सख्ती के साथ कानूनी प्रक्रिया अपना रहा है। अब देखना यह होगा कि आगे इस केस में और कौन-कौन से तथ्य और नाम सामने आते हैं।

mata tekri rudraksh shukla

पुजारियों से मांगी माफी-

कोतवाली थाने से जमानत संबंधी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद रुद्राक्ष शुक्ला माता टेकरी पर पहुंचे। यहां मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा के दर्शन किए। पुजारियों से क्षमा याचना की। पुजारी उपदेश नाथ का शाल-श्रीफल देकर आशीर्वाद लिया। पैर छूकर माफी भी मांगी।