• Thu. Mar 13th, 2025

Indore news जिला न्यायालय में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्रक्रिया हुई प्रारंभ

ByNews Desk

Jan 17, 2025
indore news
Share

indore news

इंदौर। जिला न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत लीगल एड डिफेंस काउंसिल कार्यालय में रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति होगी। यहां विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उक्त कार्यालय में सहायक के 03, रिसेप्शनिस्ट कम डेटा एंट्री आपरेटर के 01 तथा भृत्य के 01 इस प्रकार कुल 05 पदों के लिए भर्ती होगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पदों पर संविदा आधार पर एक वर्ष हेतु उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार जिला न्यायालय इंदौर की अधिकारिक वेबसाईट https://indore.dcourts.gov.in/ एवं जिला न्यायालय के सूचना पटल पर भर्ती की विस्तृत विज्ञप्ति एवं आवेदन पत्र के प्रारूप का अवलोकन कर सकते हैं। जिला न्यायालय द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार कार्यालय सहायक के पद हेतु न्यूनतम योग्यता स्नातक उत्तीर्ण, बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग, कौशल और डेटा फीड करने के लिए कम्प्यूटर संचालन की क्षमता, अच्छी टाइपिंग की गति, प्रवीणता के साथ डिक्टेशन प्राप्त करने तथा सही ढंग से फाइल करने की क्षमता होना आवश्यक है।

इसी प्रकार रिसेप्शनिस्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण, वर्ड तथा डेटा प्रोसेसिंग क्षमता, दूर संचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स, स्वीच बोर्ड आदि) पर कार्य करने की क्षमता, अच्छी टाइपिंग गति एवं उत्कृष्ट मौखिक तथा लिखित संचार कौशल होना आवश्यक है। भृत्य हेतु कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होकर हिंदी भाषा को पढ़ने एवं लिखने की योग्यता का मापदंड निर्धारित किया गया है।

जिला न्यायालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों हेतु उक्त पदों पर आवेदन करने की तिथि 17 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों द्वारा नियत समयावधि में जिला न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *