आपका शहर

नेमावर में नर्मदा का पानी उतार पर

घाटों पर से पानी उतरते ही नप के कर्मचारी सफाई के लिए जुटे

प्रेशर पंप से हटा रहे मिट्टी व गाद को, सीएमओ ने कहा नगर की सफाई व्यवस्था पर है विशेष ध्यान

नेमावर (संतोष शर्मा)।

दो-तीन दिनों से सतत बारिश के बाद बुधवार को मौसम दिनभर खुला रहा। नर्मदा नदी जो खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी, उसका पानी भी उतार पर है। इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली। वार्ड 13,14 व 15 के रहवासियों की चिंता भी कम हुई। घाट से पानी उतरने के तुरंत बाद नगर परिषद के कर्मचारियों ने सीएमओ बलिराम मंडलोई के मार्गदर्शन में सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। सुबह से लेकर शाम तक नगर परिषद के कर्मचारी सफाई कार्य में जुटे रहे। इधर हार-फूल की दुकान लगाने वाले भी अपनी दुकानों पर पहुंच गए।

उल्लेखनीय है कि बारिश के चलते और डैम से पानी छोड़ने पर नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी थी। स्थानीय घाटों पर पानी पहुंच गया था। यहां हार-फूल की 30 से अधिक दुकानें है, जो घाट पर पानी होने से बंद थी। बुधवार को पानी के उतरते ही नगर परिषद के कर्मचारियों ने सफाई शुरू कर दी। टैंकरों से पानी लाकर पंप के माध्यम से घाटों को साफ किया जा रहा है। कर्मचारियों ने काफी हिस्से में सफाई भी कर दी है। पानी के उतरने से सीढ़ियों पर काफी गाद-मिट्टी जमी नजर आ रही है, जिसे कर्मचारी प्रेशर पंप के जरिए साफ कर रहे हैं। नगर परिषद सीएमओ श्री मंडलोई ने बताया कि घाटों पर स्वच्छता बनी रहे, इसके लिए हमने पानी उतरते ही कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था के लिए लगाया है। पानी के सीढ़ियों से उतरते ही हमारे कर्मचारी पहुंचकर सफाई कर रहे हैं। नगर में भी सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button