आपका शहर

नगर परिषद सीएमओ ने किया एसआईआर केंद्रों का निरीक्षण

Share

– फॉर्म भरने के लिए बीएलओ ने घर-घर फार्म वितरित किए

भौंरासा (मनोज शुक्ला)। निर्वाचन नामावली कार्य अंतर्गत एसआईआर फॉर्म भरने के लिए बीएलओ द्वारा घर-घर फार्म वितरित करते हुए पुन: जमा करने व ऑनलाइन करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। उक्त कार्य की अंतिम दिनांक नजदीक है।

मतदाता द्वारा अपना फार्म जमा नहीं करने की स्थिति में मतदाताओं के नाम काटने की संभावना रहेगी। साथ ही भविष्य में अन्य प्रकार की समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा। आज केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उक्त जानकारी देते हुए भौंरासा सीएमओ सविता सोनी ने कहा, कि मतदाता अपनी संपूर्ण जानकारी के साथ फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने बीएलओ या अपने वार्ड के आंगनवाड़ी केंद्र पर अविलंब आज ही जमा कराएं। यदि फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो अपने वार्ड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर परिषद द्वारा नियुक्त कर्मचारियों की सहायता ले सकते हैं। साथ ही आज इस अवसर पर नगर में बनाए गए वार्ड क्रमांक 3, वार्ड क्रमांक 6 उर्दू स्कूल सहित अन्य समस्त केंद्रों का नगर परिषद अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्यक्ष जयसिंह राणा, पार्षद अबरार गांधी के द्वारा भी निरीक्षण किया गया।

Related Articles

Back to top button