इंदौर। मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग के निर्देशानुसार 1 किलोवॉट तक के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की 31 अगस्त 2023 तक की बकाया राशि सितंबर 23 के बिल से आस्थगित की जा रही है।
1 सितंबर से अब तक पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 11.50 लाख बिजली बिलों से पुरानी बिल राशि आस्थगित कर सिर्फ चालू माह का ही बिल दिया है। कंपनी द्वारा अब तक जारी 11.50 लाख बिलों पर पुरानी 455 करोड़ की राशि आस्थगित की गई है।
मालवा और निमाड़ के अलग-अलग जिलों के मीटर रीडिंग ग्रुपों के हिसाब से प्रतिदिन बिजली बिल बनाए जा रहे हैं, पात्रता के अनुसार इन उपभोक्ताओं के सितंबर के बिलों से पुरानी बकाया राशि आस्थगित कर सिर्फ चालू माह की बिल राशि के देयक ही दिए जा रहे हैं। जिन उपभोक्ताओं की राशि आस्थगित की गई है, उसे अलग कॉलम में दर्ज किया जा रहा है, पुरानी राशि पर कोई सरचार्ज नहीं लिया जाएगा।
Leave a Reply