• Tue. Jul 22nd, 2025

    परीक्षा परिणाम: प्रदेश में देवास जिला तीसरे व छठवें नंबर पर

    ByNews Desk

    Apr 29, 2022
    Share

    – दसवीं में 81.40 एवं बारहवीं में 83.52 प्रतिशत परीक्षार्थी पास

    -उत्कृष्ट विद्यालय देवास के विद्यार्थियों ने फिर मारी बाजी, बनाया मेरिट में स्थान

    देवास। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस बार देवास जिले के विद्यार्थी प्रदेश की मेरिट में नाम दर्ज नहीं करवा सकें, फिर भी देवास जिले ने रिजल्ट के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है। कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में देवास जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में देवास ने छठवां स्थान हासिल किया है। परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया।

    कक्षा 10वीं में कुल 20979 परीक्षार्थी नियमित रूप से शामिल हुए थे। इनमें से 20445 परीक्षार्थियों का परिणाम माशिमं ने घोषित किया। इनमें 16644 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 5385 छात्र एवं 5872 छात्राएं, द्वितीय श्रेणी में 3266 छात्र एवं 2047 छात्राएं, तृतीय श्रेणी में 51 छात्र एवं 23 छात्राएं उत्तीर्ण हुए। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.07 एवं छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.13 रहा। इस प्रकार कक्षा 10वीं में 81.40 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कक्षा 10वीं में 2394 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण भी हुए और 1407 को पूरक मिली।

    कक्षा 12वीं में भी लड़कियों ने मारी बाजी-

    कक्षा 12वीं में कुल 16165 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें छात्रों की संख्या 8815 एवं छात्राओं की संख्या 7350 है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 16028 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया। प्रथम श्रेणी में 5007 छात्र व 5169 छात्राएं, द्वितीय श्रेणी में 2037 छात्र व 1165 छात्राएं तथा तृतीय श्रेणी में 9 छात्र व 1 छात्रा उत्तीर्ण हुई। इस प्रकार कुल 13388 परीक्षार्थी कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण हुए। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.76 व छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.84 रहा। कुल 83.52 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। रिजल्ट के हिसाब से देवास जिला प्रदेश में छठवें स्थान पर रहा।

    उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थी मेरिट में-

    देवास शहर के उत्कृष्ट विद्यालय ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता को साबित किया है। यहां के विद्यार्थी जिला स्तरीय मेरिट में शामिल हैं। एक छात्रा तो सिर्फ एक नंबर कम होने से प्रदेश स्तरीय मेरिट में शामिल नहीं हो सकी। काॅमर्स में अंजलि पिता अजयसिंह गौड़ ने 466 अंकों के साथ जिला स्तरीय मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट विद्यालय की पूनम पिता कमल शर्मा ने 486 अंकों के साथ जिला स्तरीय मेरिट में प्रथम, अदिती पिता अमितकुमार खरे ने 483 अंकों के साथ दूसरा एवं केशवी पिता राजेंद्र उपाध्याय ने 482 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    बच्चों की मेहनत व टीचर्स के समर्पण का परिणाम-

    उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधीरकुमार सोमानी का कहना है कि जो बच्चे मेरिट में आए हैं, वे नियमित रूप से स्कूल आते थे। इन्होंने ऑनलाइन क्लास भी अटैंड की। अपने शिक्षकों के सतत संपर्क में रहे। यह बच्चों की मेहनत और टीचर्स के समर्पण का ही परिणाम है।

    विश्वास के साथ आगे बढ़ते रहे-

    परीक्षा परिणाम में जिन विद्यार्थियों के अंक अपेक्षाकृत नहीं आए हैं, उनके लिए जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल खुशाल ने विशेष संदेश दिया है। श्री खुशाल ने कहा कि अपने आप पर विश्वास बनाए रखें। न्यूनतम अंक मिले हैं, लेकिन अंक का यह प्रदर्शन आपका भविष्य तय नहीं करता। उदाहरण के तौर पर कई खिलाड़ियों को देख लीजिएं, उनके पास कोई बड़ी डिग्री नहीं है, लेकिन उन्होंने अपना नाम स्थापित किया। आज वे सभी के लिए ऑईकॉन हो चुके हैं। अपनी कल्पना को पंख लगाइएं, क्योंकि बेहतर भविष्य आपकी राह देख रहा है। स्वयं पर विश्वास रखते हुए आगे बढ़ते रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *