इंदौर

मालवा निमाड़ में छतों से बिजली तैयार करने वाले अब 47 हजार से ज्यादा

सबसे ज्यादा इंदौर नगरीय सीमा में 23 हजार 200 स्थानों पर रूफ टॉप सोलर संयंत्र स्थापित

Share

 

इंदौर। पश्चिम मप्र यानि मालवा, निमाड़ में रूफ टॉप सोलर नेट मीटर यानि परिसरों की छतों से सौर ऊर्जा उत्पादन करने वालों की संख्या में सतत बढ़ोतरी हो रही है। अब पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीन 47 हजार 200 स्थानों पर सौर ऊर्जा उत्पादन हो रहा है। रूफ टॉप सोलर नेट मीटर क्षमता अब 330 मैगावाट के पार हो चुकी है।

पीएम सूर्य़घर मुफ्त बिजली योजना लागू होने के बाद रूफ टॉप सोलर लगाने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की स्थिति निर्मित हुई है। इसी कारण दिसंबर मध्य तक रूफ टॉप सोलर नेट मीटर अपनाने वालों की कुल संख्या 47 हजार 200 के पार हो चुकी है। इसमें से निम्न दाब से संबंधित उपभोक्ता 46 हजार 600 एवं उच्चदाब से संबंधित उपभोक्ता 600 की संख्या में है, जिनके परिसर में सौर ऊर्जा उत्पादन संयंत्र स्थापित है।

सौर ऊर्जा उत्पादन में मप्र में सबसे ज्यादा इंदौर नगरीय़ सीमा में सबसे ज्यादा 23 हजार 200 स्थानों पर सोलर संयंत्र है। मध्य शहर के साथ ही बायपास, सुपर कारिडोर इत्यादि क्षेत्रों में भी प्रतिमाह बिजली कंपनी के उपभोक्ता सोलर के प्रति आकर्षित होकर संयंत्र स्थापित करा रहे है। पीएम सूर्य़घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत उपभोक्ताओं को पात्रतानुसार केंद्र शासन 78 हजार रूपए की सब्सिडी भी प्रदान कर रहा है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में मालवा निमाड़ में 30 हजार 500 स्थानों पर संयंत्र लग चुके हैं, जबकि 29 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को 225 करोड़ रुपए से ज्यादा की सब्सिडी प्राप्त हो चुकी है। सोलर लगाने वाले उपभोक्ताओं के दस्तावेजीकरण उपरांत प्रतिदिन सब्सिडी डीबीटी माध्यम से मिल रही है, समय पर सब्सिडी मिलने से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रति रूझान भी ज्यादा है।

कहां कितने सोलर संयंत्र:

इंदौर नगरीय सीमा - 23200
उज्जैन जिला - 4600
रतलाम जिला - 3000
देवास जिला - 2950
खरगोन जिला - 2400
मंदसौर जिला - 1850
बड़वानी जिला - 1825
नीमच जिला - 1640

 

Back to top button