– एक लाख 50 हजार रुपए का माल बरामद
देवास। शहर में गैस सिलेंडरों की चोरी कर आम लोगों की परेशानी बढ़ाने वाले चोर ज्यादा देर तक पुलिस की नजरों से नहीं बच सके। तेज कार्रवाई के चलते पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गैस सिलेंडर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी गया माल भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसा 15 दिसंबर को फरियादी लखन परमार निवासी गायत्री विहार कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 दिसंबर को शाम करीब 6 बजे मैंने अपना एचपी का गैस गोडाउन सुरक्षित बंद किया था। अगले दिन सुबह जाकर देखा तो पाया कि गोडाउन के मुख्य गेट का ताला टूटा है और गोडाउन से 26 गैस सिलेंडर चोरी हो गए हैं। कोई अज्ञात चोर सिलेंडर चुराकर ले गया।
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा तकनीकी, भौतिक एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। थाना बीएनपी पुलिस टीम द्वारा मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपित नयन गुर्जर उम्र 19 वर्ष निवासी तुलजा विहार कालोनी देवास एवं दीपक देवीसिंह उम्र 23 साल निवासी आवास नगर देवास को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए 26 भरे सिलेंडर तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल क्रमांक MP41 ZF 0352 कुल माल एक लाख 50 हजार रुपए का जब्त किया गया।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस श्री सोलंकी, उनि गौरीशंकर यादव, गोपाल चौधरी, सउनि हितेंद्र चन्द्रवंशी, राजेश जाधव, प्रआर चालक रशीद खान, आरक्षक संदीप यादव, दीपेंद्र शर्मा, सैनिक साबिर की सराहनीय भूमिका रही।





