कलेक्टर ऋतुराज सिंह का सांदीपनि विद्यालय बागली दौरा, सोमवार से नई इमारत में कक्षाएं शुरू करने के सख्त निर्देश
देवास। जिले में शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने के उद्देश्य से कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने बागली स्थित सांदीपनि विद्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों की क्लास ले ली। साफ-सफाई से लेकर स्मार्ट सुविधाओं, गुणवत्तापूर्ण मिड-डे-मील से लेकर बच्चों के सर्वांगीण विकास तक, हर पहलू पर स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने दो टूक कहा अब बच्चों की पढ़ाई नए भवन में होगी और भोजन सम्मान के साथ, टेबल-कुर्सी पर ही परोसा जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह एवं बागली विधायक मुरली भंवरा ने सांदीपनि विद्यालय बागली का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली।
बैठक में स्कूल में फर्नीचर, कंप्यूटर, रिक्त पदों की पूर्ति, शिक्षकों की व्यवस्था, साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे, आरओ युक्त पेयजल, बिजली व्यवस्था, पुस्तकालय, प्रयोगशाला आदि सुविधाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि डाइनिंग हॉल में बच्चों को मिड-डे-मील टेबल-कुर्सी पर बैठाकर ही परोसा जाए तथा कोई भी बच्चा जमीन पर बैठकर भोजन न करें। उन्होंने निर्देश दिये कि मिड-डे-मील गुणवत्ता युक्त हो तथा स्कूल में ही तैयार किया जाए, बाहर से भोजन नहीं लाया जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि आगामी सोमवार से सांदीपनि विद्यालय बागली के नवीन भवन में कक्षाएं लगाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार को निर्देश दिये कि लगातर मॉनिटरिंग करते रहे और यह सुनिश्चित करें की रविवार तक स्कूल शिफ्ट हो जाए। सोमवार से बच्चों की कक्षाएं नवीन भवन में ही प्रारंभ हों तथा बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाए ताकि वे स्वयं देख सकें कि उनका बच्चा कितनी उत्तम सुविधाओं वाली जगह पर अध्ययन कर रहा है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां एवं अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियां भी आयोजित की जाएं, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि पुराने स्कूल भवन को तोड़कर उस स्थान पर बच्चों के खेलने के लिए खेल मैदान विकसित किया जाए।





