दो साल पुरानी चोरी का राज खुला

– पुलिस की सूझबूझ से मिला मोबाइल और नकदी, आरोपी गिरफ्तार
सोनकच्छ। पुलिस ने करीब दो साल पुरानी चोरी के मामले का पर्दाफाश कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। तकनीकी साक्ष्यों और सायबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और चोरी गया मोबाइल व नगदी बरामद कर मामले का समाधान कर दिया।
पुलिस के अनुसार 1 सितंबर 2023 को थाना सोनकच्छ पर फरियादी राजेन्द्र पाटीदार निवासी ग्राम रामपुरा जिला खरगोन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 अगस्त 2023 की रात्रि में भोपाल से खरगोन जाते समय लगभग रात 11:30 बजे वृंदावन ढाबे पर बस रुकने के दौरान नींद लग जाने पर कोई अज्ञात व्यक्ति उसका पर्स, नगद 3000 एवं मोबाइल कीमत 38,000, का चोरी कर ले गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा चोरी के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी सोनकच्छ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की थी।
गठित टीम द्वारा सायबर सेल देवास की मदद एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वर्ष 2023 से चोरी के लंबित अपराध में लगातार प्रयास कर आरोपी संतोष पिता रामचन्द्र गुप्ता उम्र 27 साल निवासी बंगाली पारा संतोषी नगर थाना तिगरा पारा रायपुर छ.ग. हाल मुकाम पुलसी स्मारक के पास चित्रकुट सतना को चोरी गया मोबाइल एवं 3000 रुपए सहित कुल 41,000 रुपए का माल बरामद कर आरोपी को न्यायालय सोनकच्छ पेश किया गया।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी सोनकच्छ निरीक्षक अजय गुर्जर, प्रआर हरिओम यादव, आर सत्येंद्र सिंह, श्याम बिहारी, मआर नेहा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।



