Uncategorized

सिंहस्थ के बिजली संबंधी कार्य जल्दी करने के निर्देश

Share

 

– समाधान योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला प्रभारी नियुक्त होंगे

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने गुरुवार को पोलोग्राउंड इंदौर स्थित सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की मिटिंग ली।

इसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि सिंहस्थ मप्र शासन के साथ बिजली कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसके लिए नए ग्रिड, पोल, कंडक्टर, ट्रांसफार्मर, केबलीकरण के शेष कार्य समय पर करा लिए जाए। इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। सिंहस्थ के दौरान उज्जैन शहर एवं मेला क्षेत्र में सात सौ मैगावाट से ज्यादा की बिजली लगेगी, इसी के मद्देनजर नए कार्य कराए जा रहे है। श्री सिंह ने अधिकारियों से रबी सीजन पर गुणवत्ता से बिजली आपूर्ति करने, ट्रांसफार्मर फेल रेट कम करने, ट्रिपिंग का स्तर घटाने, समाधान योजना में प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को लाभ दिलाने, मीटरीकरण कार्य गंभीरता से करने, स्मार्ट मीटर के माध्यम से उपभोक्ता संतुष्टि बढाने, बिजली संबंधी कार्य, योजना को जनप्रतिनिधियों को बताने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने समाधान योजना के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला, सर्कल के प्रभारी अधिकारी बनाने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, उज्जैन के मुख्य अभियंता बीएल चौहान, अधीक्षण अभियंता विनोद मालवीय आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button