इंदौर

समाधान योजना से 3029 उपभोक्ता लाभान्वित

Share

 

इंदौर। मप्र ऊर्जा विभाग द्वारा लागू समाधान योजना 2025-26 के प्रभावी क्रियान्वयन उपरांत पश्चिम मप्र में सोमवार शाम तक तीन हजार 29 उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं।

इन उपभोक्ताओं को 25 लाख रूपए से ज्यादा की रियायत दी गई है। एक मुश्त बकाया राशि जमा करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 2428 रही, इनकी पात्रतानुसार शत प्रतिशत सरचार्ज माफ किया गया, इन उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल की मूल राशि ही जमा कराई गई। वहीं किश्तों में राशि जमा करने का विकल्प चय़न करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 601 रही। कंपनी को करीब दो करोड रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

कंपनी प्रबंधन ने बताया कि समाधान योजना में तीन माह के बिजली बकायादार शामिल होकर लाभ उठा सकते हैं, पात्रतानुसार एक मुश्त बकाया बिल जमा करने पर पूरा सरचार्ज माफ होगा, किश्तों में बकाया राशि जमा करने पर सरचार्ज 90 प्रतिशत तक माफ कराया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button