नगर निगम

आयुक्त ने किया प्रात:कालीन निरीक्षण, सफाई व्यवस्था में कसावट के दिए निर्देश

Share

 

देवास। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार ने सोमवार की सुबह शहर के विभिन्न वार्डों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

आयुक्त ने वार्ड क्रमांक 9, 10, 11, 26, 27 और 28 में घर-घर कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्कीकरण की स्थिति देखी और मौके पर उपस्थित चालक व सहायकों को सख्त हिदायतें दीं कि निर्धारित समयानुसार गाड़ियों का संचालन सुनिश्चित करें।

उन्होंने वार्डों में तैनात दरोगाओं को निर्देशित किया कि वे अपने अधीन कार्यरत सफाई मित्रों पर प्रभावी नियंत्रण रखें तथा सौंपे गए क्षेत्रों में व्यापक सफाई कार्य करवाएं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सभी सफाई कर्मियों की उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज की जाए और किसी भी वार्ड में कचरा प्वाइंट बनने न दिए जाएं।

आयुक्त ने कहा कि हर स्तर पर जिम्मेदारी और अनुशासन जरूरी है। लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक हेमन्त उबनारे, स्वच्छता निरीक्षक भूषण पवार, प्रवीण खरे और संबंधित वार्ड दरोगा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button