इंदौर

एक माह में 30 लाख से ज्यादा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी

Share

– अटल गृह ज्योति योजना में 152 करोड की मदद, इंदौर जिले में चार लाख को राहत

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर द्वारा राज्य शासन की महत्वपूर्ण अटल गृह ज्योति योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कर प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को समय पर लाभान्वित कर राहत राशि के उल्लेख सहित बिल प्रदान किया जा रहा है। पिछले एक माह में 30 लाख छह हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को 152 करोड़ 57 लाख रूपए की सब्सिडी दी गई है।

इन उपभोक्ताओं को पहले सौ यूनिट बिजली मात्र एक रूपए यूनिट में उपलब्ध कराई गई है। पश्चिम मप्र में सबसे ज्यादा सब्सिडी इंदौर जिले के करीब चार लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिली है, इन्हें करीब 17 करोड़ रूपए की सब्सिडी दी गई है। धार जिले में तीन लाख उपभोक्ताओं को पहले सौ यूनिट बिजली कुल सौ रूपए में दी गई है।

इसी तरह उज्जैन जिले में अटल गृह ज्योति योजना से 2.75 लाख, खरगोन जिले में 2.66 लाख, रतलाम जिले में 2.24 लाख, मंदसौर जिले में 2.19 लाख, देवास जिले में 2.10 लाख, बड़वानी जिले में 2.02 लाख, खंडवा जिले में 1.83 लाख, झाबुआ जिले में 1.75 लाख को व अन्य जिलों में 85 हजार से लेकर 1.27 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं से सब्सिडी मिलने का फीडबैक भी लिया जा रहा हैं।

Related Articles

Back to top button