गुलाबी ठंड का असर शुरू, किसान गेहूं-चना फसल की तैयारी में जुटे

पर्याप्त बारिश ने जलस्त्रोत कर दिए लबालब, सिंचाई में होगा फायदा
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। अंचल में मानसून की विदाई हो चुकी है। बारिश के बाद ठंड का मौसम शुरू हो रहा है। यही कारण है कि अब सुबह और शाम को ठंडक का अहसास होने लगा है।
पिछले दो दिन से खेतों में ओंस गिरना शुरू हो गई है, जिससे गुलाबी ठंड का असर दिखाई देने लगा है। मौसम के करवट बदलते ही सुबह घूमने वालों के साथ ही दूध व अखबार बांटने वाले लोगों को हल्की ठंड लगने लगी है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब जल्द ही ठंड दस्तक देने वाली है।
क्षेत्र में 22 जून से अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक वर्षा का दौर चलता रहा, जिससे नदी-नालों के साथ ही कुएं, हैंडपंप, ट्यूबवेल व तालाब लबालब हो चुके हैं। मानसून की विदाई होते ही अब सर्द मौसम का अहसास होने लगा है। दोपहर में जहां गर्मी अपने तेवर दिखा रही है, तो वही सुबह व रात्रि में ठंड का माहौल बनने लगा है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी। पिछले तीन दिन में नमी भी बढ़ी है। रात्रि में 60 फीसद से ज्यादा नमी दर्ज हो रही है। ऐसे में सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। उधर, खेतों में किसानों ने आलू फसल लगाना शुरू कर दिया है। लहसुन, गेहूं, चने की फसल लेने की तैयारी में किसान जुट गए हैं, क्योंकि ठंड जैसे-जैसे बढ़ेगी, वैसे-वैसे फसलों की बोवनी भी शुरू हो जाएगी।



