पति की लंबी आयु की कामना के साथ सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत

टोंकखुर्द (नन्नू पटेल)। सुहागिन महिलाओं ने शुक्रवार को अखंड सौभाग्य और पति की दीर्घायु की कामना करते हुए करवाचौथ का व्रत श्रद्धा और उत्साह के साथ रखा। दिनभर निराहार रहकर महिलाओं ने शाम को भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की पूजा-अर्चना की तथा करवा चौथ की कथा सुनी।
रात्रि में चंद्रोदय के बाद महिलाओं ने चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित किया और पति की आरती उतारकर उनके लंबे जीवन की प्रार्थना की। इस अवसर पर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया। कई महिलाएं सुबह से ही ब्यूटी पार्लरों पर सजने-संवरने पहुंचीं।
शाम को स्थान-स्थान पर महिलाओं ने एकत्रित होकर सामूहिक पूजन किया। पूरे दिन बाजारों में चहल-पहल रही गिफ्ट आइटम और श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ी। इसके साथ ही पंजाबी समाज की महिलाओं ने भी प्रतिवर्षानुसार एक साथ पूजा-अर्चना कर चंद्रमा की आराधना की और पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखा।



