महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित

महाविद्यालय में एमबीए, बीएएलएलबी और बीएड पाठ्यक्रम प्रारंभ करने पर बनी सहमति
देवास। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक अध्यक्ष मनीष पारीक की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में आगामी सत्र से कम शुल्क पर ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए एमबीए पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के साथ ही बीएएलएलबी और बीएड कोर्स शुरू करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में समिति सचिव प्राचार्य डॉ. एसपीएस राणा, समिति के सदस्य नयन कानूनगो, हेमंत राजोले, संकेत राय, विजय बाथम, गुरु चरण सिंह, मीना भवालकर, आनंद दुबे, लोकेंद्र शुक्ला, समिति प्रभारी डॉ. आरके मराठा, डॉ दीप्ति धवले, डॉ संजय गाड़गे उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, कि देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रबंधन की शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से नवीन सत्र में कम शुल्क पर एमबीए पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जाए। साथ ही नवीन सत्र से बीएएलएलबी पाठ्यक्रम तथा बीएड पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिए भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। महाविद्यालय में विद्यार्थियों की लगातार बढ़ते हुए प्रवेश को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय अधोसंरचना उन्नयन हेतु अतिरिक्त भूमि के संबंध में विधायक गायत्री राजे पवार से समिति निवेदन करेगी।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों ने महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु महाविद्यालय को नकद राशि दान दी। बैठक के अंत में महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी एवं एनसीसी कैडेट शहीद संजय मीणा को समिति सदस्य एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा पुष्पचक्र अर्पित किया। समिति का समन्वय डॉ. आर मराठा ने किया। आभार डॉ. संजय गाडगे ने माना।



