इंदौर

मप्र विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ की प्रांतीय बैठक

Share

– पदाधिकारियों ने उठाए कर्मचारियों के हितों से जुड़े प्रमुख मुद्दे

इंदौर। मप्र विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों के हितों को लेकर आवाज़ तेज कर दी है। संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के तत्वावधान में आयोजित बैठक में आरक्षित वर्ग के अधिकारी-कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं, भेदभाव रोकथाम, और लंबित वरीयताओं जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी मांगों को गंभीरता से सुना और समाधान के लिए सकारात्मक रुख अपनाने का भरोसा दिलाया।

मप्र विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के तत्वावधान में प्रबंध निदेशक इंदौर क्षेत्र के प्रतिनिधित्व में एक महत्वपूर्ण बैठक प्रकाश सिंह चौहान, मुख्य महाप्रबंधक, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, इंदौर तथा कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।

बैठक सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक माहौल में आयोजित की गई, जिसमें संघ के पदाधिकारियों ने आरक्षित वर्ग के अधिकारी-कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

बैठक में प्रमुख रूप से बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी परिपत्रों एवं आदेशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने। आरक्षित वर्ग के पात्र अधिकारी-कर्मचारियों को वरिष्ठ पदों पर नियमानुसार चालू प्रभार प्रदान करने। कार्यपालक यंत्रियों को वर्ष 2012-13 से लंबित वरीयता शीघ्र देने। विभागीय जांचों का त्वरित निराकरण करें, ताकि पात्र अधिकारी-कर्मचारी प्रमोशन से वंचित न रहें।
संघ के सुचारू संचालन हेतु संघ कार्यालय के लिए भवन आवंटन की मांग रखी गई। इसके अलावा गोपनीय चरित्रावली में जातीय भेदभाव की रोकथाम के लिए ठोस दिशा-निर्देश लागू करने पर बल दिया गया। स्थानांतरण नीति के पालन में पारदर्शिता और न्यायसंगत दृष्टिकोण अपनाने पर भी जोर दिया गया।

बैठक के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन का उद्देश्य कर्मचारियों की समस्याओं का रचनात्मक समाधान करवाना है, जिससे संगठन और विभाग दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बने रहें।

इस अवसर पर इंजी. एस.के. सचदेव (प्रांतीय महासचिव), ए.पी. पारस (प्रांतीय सचिव), धीरज पाल सिंह, दिनेश रैकवार, लोकेश बॉथम, सुबोध मिमरोट, गणेश देवड़ा, संदीप चावला, जयप्रकाश अम्ब, नरेश मालवीय, अनिल कुमार विसैनिया, माला सेन सहित संघ के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में संगठन के प्रतिनिधियों ने आशा व्यक्त की कि कंपनी प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के हित में उठाए गए मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे, जिससे आरक्षित वर्ग के अधिकारी-कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और विभागीय कार्यक्षमता में और सुधार होगा।

Related Articles

Back to top button