पीएम सूर्य घर योजना: उपभोक्ताओं को समझाए लाभ, 15 ने जताई सहमति

सौर ऊर्जा आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता- पीके जैन
देवास। प्रधानमंत्री “पीएम सूर्य घर योजना” के अंतर्गत सोमवार को सीनियर जोन क्षेत्र में उपभोक्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम चामुंडा पैलेस गार्डन में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान सोलर ऊर्जा से मिलने वाले लाभ, केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी, भार वृद्धि की प्रक्रिया, नामांतरण के नियम, तथा वेंडर चयन से जुड़ी आवश्यक जानकारियां विस्तारपूर्वक दी गईं। उपस्थित उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि वे न केवल अपने बिजली बिलों में कमी ला सकें बल्कि स्वच्छ ऊर्जा अभियान से भी जुड़ सकें।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बंटी मंगरोलिया, पार्षद राज वर्मा सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। खास बात यह रही कि कार्यक्रम के दौरान 15 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्य घर योजना में पंजीकरण कराने की सहमति दी।
सीनियर जोन प्रभारी पीके जैन ने कहा, कि
सौर ऊर्जा आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इससे न केवल बिजली उत्पादन की समस्या का स्थायी समाधान मिलता है, बल्कि प्रदूषण में भी कमी आती है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना आमजन के लिए बेहद लाभकारी है क्योंकि इसमें केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी का प्रावधान है। रूफटॉप सोलर लगाकर उपभोक्ता अपने बिजली बिल को लगभग शून्य तक ला सकते हैं और अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी अर्जित कर सकते हैं। हमें इस दिशा में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर आत्मनिर्भर भारत के अभियान में योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर उपस्थित उपभोक्ताओं ने योजना की विस्तृत जानकारी लेकर इसमें सम्मिलित होने की उत्सुकता दिखाई।



