क्राइम

औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने नकबजनी कर मोबाइल चुराने वाले 2 आरोपी दबोचे

Share

 

ऑपरेशन त्रिनेत्रम् के तहत क्षेत्र में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज बनी सबूत

देवास। औद्योगिक थाना पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता पाई है। यह कार्रवाई “ऑपरेशन त्रिनेत्रम्” के तहत सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच कर की गई।

फरियादी मुरलीधर, निवासी जिला उडुपी (कर्नाटक) ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 अगस्त की रात क्षिप्रा घाट स्थित मंदिर में सोते समय उनका मोबाइल अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया। इसी दौरान क्षिप्रा निवासी लविशपुरी गोस्वामी का मोबाइल भी चोरी हो गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर “ऑपरेशन त्रिनेत्रम्” के तहत क्षेत्र में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। प्राप्त संदिग्ध हुलिए को पुलिस कम्युनिटी व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित किया गया।

मुखबिर सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 26 अगस्त को पुलिस ने समीर परमार (18 वर्ष, निवासी दशहरा मैदान क्षिप्रा, जिला देवास) और ऋषि रावत (18 वर्ष, निवासी गोविंदपुरा क्षिप्रा, जिला इंदौर) को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गए दो सैमसंग मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल, कुल कीमत लगभग 1 लाख रुपये, बरामद की है। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

सराहनीय भूमिका-
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, प्रआर शम्भु सिंह, आर मुकेश सौनेर एवं अजय जाट की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button