राज्य स्तरीय कराते चैंपियनशिप, 490 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया दम

श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर, इंदौर में मप्र स्टेट ओपन फूनाकोशी शोतोकान कराते चैंपियनशिप
इंदौर। श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर स्कूल, इंदौर में मध्य प्रदेश स्टेट ओपन फूनाकोशी शोतोकान कराते चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इंदौर सहित धार, रतलाम, नीमच, हरदा, भोपाल, देवास, मंदसौर, झाबुआ सहित कई जिलों से 490 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि नंदकिशोर वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी बोर्ड (कैबिनेट मंत्री दर्जा) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम सोनी, मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संघ के चेयरमैन ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि निलेश सेन, अध्यक्ष केंद्रीय सेन समिति सेन समाज इंदौर, तथा कमल सिंह पवार, जिला अध्यक्ष पेरा एथलेटिक एसोसिएशन भोपाल भी मंचासीन रहे।
शुभारंभ समारोह में श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर स्कूल की प्राचार्य श्रीमती कंचन तारे विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों का गरिमामय स्वागत दीपक खरे, देवेंद्र डोबरिया, मोनालिसा यादव, भगवानसिंह चौहान, राकेश सोलंकी, पुरुषोत्तम जोशी एवं सुधीर व्यास ने किया।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अद्भुत प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन की जानकारी फूनाकोशी शोतोकान कराते एकेडमी ऑफ इंडिया फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमी खंडेलवाल एवं सचिव अशोक सेन द्वारा दी गई।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर स्कूल समय-समय पर शारीरिक, बौद्धिक व सांस्कृतिक विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है, जिससे विद्यार्थियों की प्रतिभा को सही मंच मिल सके।
प्रतियोगिता का समापन करतल ध्वनि के बीच विजेता खिलाड़ियों के सम्मान के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रशासक नीरज वर्मा द्वारा किया गया।



