• Wed. Jul 9th, 2025

    बिजली कंपनियों में नई भर्ती के सफल युवाओं के दस्तावेज परीक्षण 23 जून से

    ByNews Desk

    Jun 18, 2025
    Indore news
    Share

     

    इंदौर। मप्र ऊर्जा विभाग के तत्वावधान में पूर्व, पश्चिम एवं मध्य तीनों ही बिजली वितरण कंपनियों, पावर मैनेजमेंट कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी, जनरेशन कंपनी के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों के लिए सफल उम्मीदवारों के दस्तावेज परीक्षण के लिए तारीखें जारी कर उम्मीदवारों को सूचित कर दिया गया है।

    वर्तमान में कुल 1974 पदों पर सफल उम्मीदवार युवाओं को सूचना भेज दी गई हैं। इन सफल उम्मीदवारों को उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर इत्यादि रीजन मुख्यालयों, कंपनी मुख्यालयों पर 23 जून से 15 जुलाई तक दी गई तारीख पर दस्तावेज परीक्षण के लिए पहुंचना होगा।

    बिजली कंपनियों ने ऑन लाइन ली गई परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को निर्धारित रीजन मुख्यालयों, कंपनी मुख्यालयों पर मूल दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित होने का आह्वान किया गया हैं। इसके बाद नियुक्ति पत्र एवं पदस्थी के बारे में कार्रवाई की जाना है।