• Tue. Jul 15th, 2025

    कमलापुर पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

    ByNews Desk

    Jun 18, 2025
    Dewas crime news
    Share

    • 3 आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख 27 हजार रुपये का माल जब्त
    देवास। जिले में लगातार हो रही चोरी की घटना पर नियंत्रण लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद ने मिशन स्तर पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया है।

    जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी बागली प्रदीप राय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

    विशेष टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए। तकनीकी एवं मुखबिर साक्ष्य के आधार पर आरोपी राजेश बामनिया निवासी भूरियापुरा उदयनगर, भरत पिता जवान सिंह निवासी भूरियापुरा उदयनगर एवं नारायण पिता छगन निवासी मातमोर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

    पूछताछ के दौरान चोरी गया माल को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

    जब्त माल- 7 क्विंटल गेहूं, तोल कांटा, पंखा कीमत 27,000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन क्रमांक MP37C2815 (मारुती इको कार) कीमत करीब 5,00,000 रुपये कुल मश्रुका 5,27,000 रुपए का जब्त।

    सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी कमलापुर उनि उपेन्द्र नाहर, प्रआर बलसिंह तोमर, आर रोहित, सैनिक विष्णु सोनी की सराहनीय भूमिका रही।