आपका शहर

खनन माफियाओं ने नर्मदे युवा सेना की टीम पर किया पत्थरों से जानलेवा हमला

Share

देवास। नेमावर क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे नर्मदे युवा सेना के कार्यकर्ताओं को उस समय अपनी जान बचाकर भागना पड़ा, जब खनन माफियाओं ने पत्थरों से हमला कर दिया। क्षेत्र में अवैध रेत खनन की शिकायतों के आधार पर नर्मदे युवा सेना की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची थी।

नर्मदे युवा सेना के संयोजक अखिलेश सिंह तंवर ने जानकारी दी, कि विगत कुछ समय से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर नेमावर क्षेत्र के तुरनाल घाट पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। अध्यक्ष के निर्देशानुसार एक टीम मौके की स्थिति जानने के लिए रवाना हुई।
टीम के पहुंचते ही खननकर्ता नावों में सवार होकर नदी के पार भाग गए। वहां की स्थिति बेहद गंभीर थी। नावों के माध्यम से बड़े पैमाने पर अवैध रेत निकाली जा रही थी और खेतों के अंदरूनी रास्तों से बाहर पहुंचाई जा रही थी।

निरीक्षण के दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां आकर हमारी टीम की रैकी करने लगे और हमारी गाड़ी की तस्वीरें लेने लगे। जब उन्हें रोका गया, तो वे मौके से भाग गए। इसके कुछ देर बाद खननकर्ता नाव में सवार होकर दोबारा लौटे और नाव से ही बड़े-बड़े पत्थरों से हमारी टीम पर हमला कर दिया। हालात को बिगड़ता देख हमारी टीम को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा।

घटना की सूचना तत्काल नेमावर थाना में दी गई और FIR हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सम्पूर्ण घटना से अवगत कराया तो उन्होंने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल का कहना है, नर्मदे युवा सेना के कार्यकर्ताओं पर पत्थरों से जानलेवा हमला रेत माफियाओं की कायरता और बौखलाहट को दर्शाता है। ऐसे हमले से स्पष्ट है कि प्रशासनिक संरक्षण में अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। मैं कहना चाहता हूं कि अब केवल ट्रैक्टर पकड़ना या खानापूर्ति करना पर्याप्त नहीं है। असली गुनहगार वे सफेदपोश रेत माफिया हैं, जो पर्दे के पीछे से इस पूरे नेटवर्क को संचालित करते हैं और हर बार बच निकलते हैं। इन पर न कोई छापामारी होती है, न गिरफ्तारी।

उन्होंने कहा कि मैं शासन और प्रशासन को चेतावनी देता हूं, कि अवैध खनन अब और बर्दाश्त नहीं होगा। यदि जल्द से जल्द इन माफियाओं पर जमीनी स्तर पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो नर्मदे युवा सेना पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरेगी।

 

Related Articles

Back to top button