• Wed. Jul 23rd, 2025

    इंदौर: विद्युत आपूर्ति सुधार के लिए मेगा मेंटेनेंस अभियान, 15 जिलों में 1 हजार से अधिक फीडर्स पर कार्य

    ByNews Desk

    May 23, 2025
    Mpeb
    Share

     

    इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली आपूर्ति को अधिक बेहतर, विश्वसनीय और निर्बाध बनाने के लिए एक व्यापक मेंटेनेंस अभियान चलाया जा रहा है।

    इस अभियान के अंतर्गत इंदौर सहित कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों में दो सप्ताह की अवधि में 1 हजार से अधिक विद्युत फीडर्स पर मेंटेनेंस की गतिविधियां संपन्न की गईं।

    कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर शुरू किए गए इस ‘मेंटेनेंस महा अभियान’ का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुचारु और स्थायी विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना है। अभियान के तहत ट्रांसफार्मरों की सफाई, जर्जर वायरिंग को बदलना, पोलों की मरम्मत, अर्थिंग व्यवस्था को सुधारना तथा फॉल्ट लोकेशन सिस्टम को एक्टिव करना जैसे कार्य किए गए।

    Electrical

    15 जिलों में चला सुधार अभियान
    कंपनी अधिकारियों के अनुसार, अभियान के दौरान न केवल शहरी क्षेत्रों बल्कि ग्रामीण फीडर्स पर भी विशेष ध्यान दिया गया।

    उपभोक्ताओं को मिल रही राहत
    मेंटेनेंस के परिणामस्वरूप ट्रिपिंग की घटनाओं में कमी आई है और वोल्टेज की स्थिति में भी सुधार देखा गया है। कंपनी का लक्ष्य आगामी समय में सभी फीडर्स को तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाना है जिससे आपात स्थिति में भी विद्युत आपूर्ति प्रभावित न हो।

    प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने कहा, कि हमारा उद्देश्य केवल मेंटेनेंस करना नहीं, बल्कि एक ऐसी आधारभूत व्यवस्था तैयार करना है जो भविष्य में किसी भी प्रकार की आपूर्ति बाधा को रोक सके। इस अभियान के माध्यम से हम उपभोक्ताओं को दी जा रही सेवाओं को और अधिक मजबूत बना रहे हैं।