• Fri. May 9th, 2025 3:40:50 AM

देवास का 35 वर्षीय युवक 22 दिनों से लापता, नासिक से फोन कर बताई थी अपहरण की बात

ByNews Desk

Apr 29, 2025
Mahesh yogi
Share

 

देवास। शहर के ब्राह्मणखेड़ा क्षेत्र में रहने वाला 35 वर्षीय युवक महेश योगी पिछले 22 दिनों से लापता है। परिवार के अनुसार, युवक 6 अप्रैल को घर से दुकान जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन तब से अब तक उसका कोई सुराग नहीं है।

परिजनों ने बीएनपी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, यहां तक कि 11 अप्रैल को युवक ने नासिक से कॉल कर खुद को बंधक बनाए जाने और पैसों की लूट की बात भी बताई, इसके बावजूद युवक का कोई पता नहीं चला है। परिवारजन चिंतित है और उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

वार्ड क्रं. 1 पटेल कालोनी ब्राह्मणखेड़ा निवासी 35 वर्षीय महेश पिता बाबूनाथ योगी अपने घर से कई दिनों से लापता है। पुलिस थाने में रिपोर्ट करने के बाद भी उसका पता नहीं लगा है।

लापता युवक के बड़े भाई सीताराम योगी ने बताया, कि मेरा भाई महेश 6 अप्रैल को घर से यह कहकर गया था, कि मैं दुकान जा रहा हूं। महेश शुक्रवारिया हाट में कटलरी की दुकान लगाता था। वह घर से सुबह 10.30 बजे अपना टिफिन लेकर निकला और दुकान नहीं पहुंचा। देर रात जब महेश घर नहीं पहुंचा तो आसपास के दुकानदारों से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने कहा कि उसने आज दुकान ही नहीं लगाई है।

सभी दूर छानबीन करने के बाद बीएनपी थाना में रिपोर्ट लिखवाई, लेकिन आज उसे को लापता हुए पूरे 22 दिन से अधिक हो चुके हैं, पुलिस कोई जानकारी नहीं जुटा पाई। परिजनों ने बताया कि महेश का 11 अप्रैल को नासिक से फोन आया था, जिसमें उसने कहा, कि मुझे 4-5 लोगों ने पकड़ रखा है और मेरे पास रखे 25 से 30 हजार रुपए भी छीन लिए हैं। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला है।