देवास। शहर में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान तेज हो गया है। मंगलवार को आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सुतार बाखल इलाके में छापेमारी कर विदेशी व्हिस्की की 16 पेटियां जब्त कीं और मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
विभाग ने आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 1 लाख 31 हजार रुपए आंकी गई है।
कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजकुमारी मंडलोई के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार को आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने देवास शहर में सुतार बाखल से विदेशी शराब व्हिस्की की 16 पेटियां जब्त कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत 1 प्रकरण दर्ज किया। जब्त शराब का मूल्य लगभग 1 लाख 31 हजार 105 रुपए है।
आज की कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, डीपी सिंह, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी, दीपक टटवाड़े निहाल, गुरुदत्त वर्मा, सैनिक किशोर सिसोदिया, केदार चौधरी, संजय शर्मा सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।