• Mon. May 12th, 2025 9:30:17 PM

271 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन, 10 मई को सजेगा सेवन्याखुर्द में मंगलमय मंच

ByNews Desk

Apr 29, 2025
Behri news
Share

 

– मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना में होने वाले आयोजन को लेकर विधायक मुरली भंवरा ने किया निरीक्षण

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत 10 मई को सेवन्याखुर्द पंचायत में होने वाले भव्य विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। क्षेत्रीय विधायक मुरली भंवरा ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सम्मेलन में 271 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की उपस्थिति आयोजन को गरिमा प्रदान करेगी।

सम्मेलन की तैयारी देखने के लिए विधायक मुरली भंवरा, एसडीएम आनंद मालवीया, जनपद सीईओ राजू मेड़ा ने निरीक्षण किया। पंचायत के समीप खाली खेत का चयन कार्यक्रम स्थल के लिए किया गया। विधायक ने पेयजल, टेंट, लाइट, पार्किंग सहित सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

विधायक भंवरा ने बताया, कि मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा रहेंगे। हमारा उद्देश्य सम्मेलन को सफलतापूर्वक आयोजित करना है, जिससे सभी 271 जोड़ों को एक यादगार अनुभव हो। गर्मी को देखते हुए सम्मेलन के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

जनपद सीईओ ने बताया, कि 271 जोड़े का पंजीयन हो चुका है और उनके दस्तावेज की जांच जारी है। इस दौरान जटाशंकर भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद यादव, पूर्व सरपंच अजजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भगवान सिंह कासलीवाल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुरेश मौर्य, मुकेश दांगी, पंचायत इंस्पेक्टर फतेहसिंह गवली, इंजीनियर दीपक पटेल आदि मौजूद रहे।