देवास। जिले के भौंरासा थाना क्षेत्र में घटी घटना के बाद पुलिस ने अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए मात्र 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के सहयोग से गठित विशेष टीम ने आरोपी को धर दबोचा।
27 अप्रैल की दरमियानी रात को आरोपी शौकत पिता महरवान मंसूरी उम्र 42 साल निवासी ग्राम मानकुंड ने युवती का अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर बलात्कार किया। रिपोर्ट पर से थाना भौंरासा में अपराध क्रमांक 158/2025 धारा 140(3),64,115(2) BNS 3(2)व्ही,3(1)डब्लू(ii) SC/ST Act का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी भौंरासा प्रीति कटारे, थाना प्रभारी सोनकच्छ दीपक यादव, थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य, मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीवी कैमरा चैक किए। तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना पर 12 घण्टे के अन्दर आरोपी शोकत मंसूरी को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी भौंरासा, थाना प्रभारी सोनकच्छ, थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी, चौकी प्रभारी नेवरी उनि हर्ष चौधरी, उनि नरेन्द्र सिंह, उनि सुशीला सौराष्ट्रीय, सउनि रवि वर्मा, संजय तंवर, नितिन चौहान, रमेश मुनिया, प्रआर कमल वर्मा, राजेन्द्र शर्मा, बृजेन्द्र मालवीय, अशोक चौहान, जितेन्द्र तोमर, मनोज शर्मा, रघुनंदन, हिमांशु, आर पुष्पेन्द्र जाटव, उमेश भदौरिया, पंकज खत्री, रणजीत पाटीदार, अरुण रावत, बलवान, लोकेश दांगी, दीपक चौधरी, भूपेन्द्र, मन्नूलाल वर्मा, विकास, सत्येन्द्र, मआर नेहा नागर, सैनिक राहुल, मुकेश, कमल, सुभाष दुबे, बाबूलाल, पंकज भोंदिया की सराहनीय भूमिका रही।