• Wed. May 21st, 2025 1:48:34 AM

शिवसेना प्रतिनिधिमंडल ने नवागत सीईओ ज्योति शर्मा से की मुलाकात

ByNews Desk

Apr 29, 2025
Shivsena
Share

– ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत

देवास। जिला पंचायत की नवागत सीईओ ज्योति शर्मा का शिवसेना प्रतिनिधिमंडल ने स्वागत किया। इस अवसर पर शिवसेना के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं और देवास जिले के विकास के प्रति सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया।

स्वागत के दौरान शिवसेना देवास जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा, शहर अध्यक्ष ठाकुर श्रवण सिंह तथा जिला महासचिव लखन टिपानिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ श्रीमती शर्मा को जिले की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की कमी, पेयजल संकट, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे।

सीईओ श्रीमती शर्मा ने शिवसेना प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि जनता की समस्याओं का निराकरण समयसीमा में करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग आवश्यक है।