क्राइम

थाना कोतवाली पुलिस ने पान मसाला दुकान में हुई चोरी का किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

Share

 

देवास। शहर की कोतवाली पुलिस ने एक पान मसाला एवं किराना स्टोर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में कुल 1,50,000 रुपए मूल्य का मश्रुका बरामद किया गया है, जिसमें नकदी, वाहन और अन्य चोरी किया गया सामान शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि चंद्रशेखर आज़ाद मार्ग स्थित उसकी पान मसाला व किराना दुकान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गई है। रिपोर्ट मिलते ही थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी व चोरी गए माल की बरामदगी के निर्देश जारी किए। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

विशेष टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण, भौतिक प्रमाणों का संकलन एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की गई। “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के अंतर्गत जनसहयोग से लगे कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान सुनिश्चित की गई।

सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध शहजाद पिता बसीर कुरैशी, निवासी गजरा गियर्स चौराहा, देवास को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में शहजाद ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके पश्चात उसके कब्जे से चोरी गया मश्रुका जब्त किया गया।

जब्त सामान-
घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन (स्कूटी), नकद 2 हजार रुपए व अन्य सामग्री कुल मूल्य 1,50,000 रुपए। फिलहाल आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इस उत्कृष्ट कार्य में थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा, उप निरीक्षक संजय वर्मा, प्रधान आरक्षक हेमंत डाबी, आरक्षक सुनील, नवीन देथलिया, सुजीत एवं वैभव की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button